सेवा और संवेदना चिकित्सक को महान बना देता है-अजय टम्टा
कार्य के प्रति समर्पण व सेवा भाव ही व्यक्ति को विशिष्ट बना देता है- सुबोध उनियाल
वाचस्पति रयाल@नरेंद्रनगर। प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित सर्वे चौक की आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन सामाजिक संगठनों एवं उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के संयुक्त तथावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन अजय टम्टा, अति विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार, सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, कुसुम कंडवाल, अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं महानिदेशक, सूचना बंशीधर तिवारी, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना ने शिरकत की।
इस स्वास्थ्य संवाद एवं चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए 31 समर्पित और प्रतिष्ठित चिकित्सकों को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सम्मानित किए जाने के साथ ही, चिकित्सा,पत्रकारिता, साहित्य और तकनीक के क्षेत्र में भी नवाचार उपलब्धियों का बेहतरीन मंचन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा आज केवल इलाज नहीं, एक भरोसे की प्रणाली है।दुर्गम क्षेत्रों में कोरोना काल के दौरान की गई सेवाएं अभूतपूर्व रही हैं।
कहा बड़ी भौगोलिक चुनौतियों को स्वीकारते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में डिजिटल हेल्थ प्लेटफार्म, टेलीमेडिसिन जैसी सेवाओं के क्रियान्वयन में डॉक्टरों की भागीदारी अहम रही है।
कार्य की प्रति समर्पण व सेवा भाव ही व्यक्ति को विशिष्ट बना देता है – सुबोध उनियाल
कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि चिकित्सक पेशेवर ही नहीं, बल्कि हताश और प्रच्छन्न लोगों में नई ऊर्जा और चेतना के संचार करते हैं।
उन्होंने कहा तालीम और तकनीक को मरीजों की बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए, उपयोग में लाने की दक्षता, में पारंगत चिकित्सक को समाज सर आंखों पर बिठा देता है। समाज की यह ऊंची भावना, किसी भी सम्मान पत्र को फीका बना देती है। एक अच्छे चिकित्सक की यह सबसे बड़ी पूंजी होती है।
मानवता और सेवा के मूल्यों को अपनाकर कोई भी व्यक्ति समाज के लिए प्रेरणा बन सकता है। मैं उन्हें नमन करता हूं और आयोजकों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इन नायकों को मंच प्रदान किया है।
समाज का दर्द और दिलों को जीतने की क्षमता रखती हैं महिला चिकित्सक- कुसुम कंडवाल
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा महिला चिकित्सकों की भागीदारी और नेतृत्व, आज स्वास्थ्य सेवाओं में सशक्तिकरण का प्रतीक बन चुकी है।ऐसे आयोजनों से उनकी भूमिका और अधिक सशक्त होती है।
एक मॉडल हेल्थ स्टेट बनने की दिशा में अग्रसर है उत्तराखंड – बंशीधर तिवारी
अपर सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड एक मॉडल हेल्थ स्टेट बनने की दिशा में अग्रसर है। कहा कि सरकार निरंतर ई-हॉस्पिटल सिस्टम, टेलीमेडिसिन, हेल्थ डैशबोर्ड, या आधुनिक सूचना तकनीकों के माध्यम से सेवाओं को सशक्त बनाने की ओर अग्रसर है। सूचना विभाग की ओर से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर जनपद तक सही स्वास्थ्य सूचना और संसाधन पहुंचे। कहा कि मौन नायकों के रूप में समाज को अपनी सेवा देने वाले डॉक्टरों को सम्मानित करना औपचारिकता नहीं, बदलाव की एक ऐसी पहल है,जो प्रदेश को एक मॉडल हेल्थ स्टेट बनाने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कृति संकल्प है।
विशिष्ट अतिथि निदेशक, चिकित्सा शिक्षा डॉ० आशुतोष सयाना ने चिकित्सा शिक्षा और व्यवहार में संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ० एसडी जोशी ने कहा कि यह मंच समाज के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने और उन्हें सम्मान देने का कार्य करता रहेगा। उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष अरुण शर्मा ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों और आयोजन से जुड़े सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
संस्था के संरक्षक मनोज इष्टवाल ने संस्था के कार्यों व पिछले 10 सालों की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के सचिव राकेश बिजलवाण ने किया। इस अवसर पर पत्रकार एवं लेखक मनोज इष्टवाल की पुस्तक *वो साल चौरासी* का लोकार्पण भी किया गया, साथ ही उत्तराखंड के पहले ओटीटी *वीडियो अर्लाम* को भी लॉन्च किया गया। वरिष्ठ पत्रकार व लेखक गणेश खुगसाल गणि व प्रेम पंचोली ने किताब की समीक्षा करते हुए इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। वहीं राज्य के पहले ओटीटी वीडियो अर्लाम के बारे में बताते हुए इसके निर्माता वैभव गोयल ने कहा इसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करके मात्र 99 रूपये में आप सालभर उत्तराखंडी फिल्मों का आनंद ले सकते हैं।
प्रदेश के इन 26 उत्कृष्ट चिकित्सकों को सम्मानित किया
डॉ०अंजली नौटियाल देहरादून,
डॉ०भागीरथी जोश हल्द्वानी,
डॉ०उषा भट्ट पैथोलॉजिस्ट, हल्द्वानी,
डॉ० शिव मोहन शुक्ला, सीएमओ- पौड़ी,
डॉ० सुनील शर्मा, जनरल फिजीशियन पौड़ी,
डॉ० एल डी सेमवाल, सीएमएस पौड़ी,
डॉ० विमल सिंह गुसांई, पौड़ी,
डॉ० अविनाश खन्ना-देहरादून,
डॉ० आलोक सेमवाल देहरादून,
डॉ०राज लक्ष्मी मुंघड़ा-देहरादून,
डॉ० सोनाली मंडल-चंपावत,
डॉ०गुरूशरण कौर-लोहाघाट, चंपावत,
डॉ० पकंज कुमार सिंह, देहरादून,
डॉ० कुलदीप यादव सितारगंज, उधमसिंहनगर,
डॉ रामेश कुंवर-हरिद्वार,डॉ० नीजर कर्दम टिहरी,
डॉ० श्रद्वा प्रधान सयाना- देहरादून,
डॉ०कनिका दत्ता पराशर -देहरादून,
डॉ कुमार कौल- देहरादून
डॉ० राजीव गैरोला-देहरादून
डॉ०सार्थक अरोड़ा- देहरादून
डॉ० एश्वर्य कौशिक-कल्जीखाल, पौड़ी,
डॉ०पुष्कर शुक्ला-रूद्रप्रयाग,
डॉ० रवि कुमार -जनपद चंपावत शामिल हैं।