Dehradun News | कार में स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

Dehradun News
Share Now

Dehradun police action।

देहरादून। आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंटबाजी कर जान जोखिम में डालने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ दिनों से सोशल मीडिया में युवकों का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक चलती कार की छत और कुछ गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकलकर अपनी जान जोखिम में डालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जब यह वीडियो पुलिस तक पहुंची तो देहरादून कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए युवकों की तलाश की तो पता चला कि यह वीडियो शादी समारोह में जा रहे युवकों का है। कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने 3 कार और 2 मोटरसाइकिल को चिन्हित करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

देहरादून पुलिस (Dehradun Police)ने पांच युवकों को किया गिरफ्तार

बता दें कि सड़क पर हुड़दंग और स्टंट करते हुए बारातियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवक कारों के ऊपर बैठकर, तो कुछ खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो का एसएसपी अजय सिंह ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के लिए निर्देश दिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वीडियो में दिख रहे वाहनों के संबंध में जानकारी जुटाते हुए 3 कार और दो मोटरसाइकिल की पहचान कर ली। साथ ही हुड़दंग कर रहे पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

कोतवाली पटेल नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी के अनुसार कार्रवाई करते हुए शादाब शफी निवासी ग्राम परवल शिमला बायपास रोड, विनय चमोली निवासी नयागांव, साहिल खान, फुरकान और इकराम को गिरफ्तार कर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *