Election Commission News | चार राज्यों की पांच सीटों पर उपचुनाव की तारीख घोषित

By-elections in four states
Share Now

By-elections in four states | नई दिल्ली। चार राज्यों की पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने रविवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल के पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 19 जून को चुनाव होंगे। वहीं, 23 जून को मतगणना होगी।

सभी पांच सीटें इस्तीफे या निधन की वजह से खाली हो गईं थी। जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर विधानसभा सीट, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना के साथ ही पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल है।
चुनाव आयोग की ओर से तारीखों के ऐलान के साथ ही अब इन सीटों पर उम्मीदवारी कर रहे नेताओं ने टिकट के लिए जद्दोजहद भी शुरू कर दी है।

इन वजहों से खाली हो गई थी सीट

गुजरात की कादी सीट करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन के कारण खाली हुई थी। विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई ने इस्तीफा दे दिया था।
केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई।
पंजाब की लुधियाना विधानसभा सीट पर गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहा है।
पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट में नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण चुनाव हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *