Telangana accident : केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 13 की मौत,

Share Now

Blast in factory Telangana

तेलंगाना में एक केमिकल फैक्ट्री में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रिएक्टर फटने से जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे फैक्ट्री में आग लग गई। यह घटना सुबह 8:15 से 9:35 बजे के बीच हुई, जिसमें उत्पादन विभाग समेत कई इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 12 की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट के वक्त फैक्ट्री में करीब 90 कर्मचारी काम कर रहे थे। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ मजदूर 100 मीटर दूर तक जा गिरे।

सूचना मिलते ही 11 दमकल गाड़ियां एनडीआरफ और एसडीआरएस की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। जिला कलेक्टर प्रवीण्या और एसपी परितोष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *